सूयर्दत्त ने देशभक्ति के जजबे में स्वतंत्रता दिवस मनाया

अनुशासन व सजग नागरिकता का लिया संकल्प : ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

    19-Aug-2025
Total Views |

nfgnh 
बावधन, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

देशभक्ति के उत्साह और तिरंगे के रंगों से सराबोर वातावरण में सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने बावधन कैंपस में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह गूंज उठा. उत्साह से भरे इस समारोह में शिवशक्ति भवन की निदेशक बीके लक्ष्मी दीदी, समाजसेवी कृष्णन सुब्रमणी और रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर रामनरेश दुबे मुख्य अतिथि रहे. वहीं सहयोगी उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, सीईओ अक्षित कुशल, ऑपरेशन्स एवं रिलेशन्स मैनेजर स्वप्नाली कोगजे, डॉ. सारिका झांबड और प्रा. मोनिका शेरावत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने देशभक्ति नृत्य, गीत और प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. पूरा परिसर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा. बीके लक्ष्मी दीदी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, आत्मचिंतन और सकारात्मक दृष्टिकोण ही जीवन की असली प्रगति है. शांति और स्वच्छ विचारों से ही इंसान आगे बढ़ सकता है. कृष्णन सुब्रमणी ने कहा, शिक्षा के साथ स्वच्छता और जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है. अच्छी जीवनशैली और स्वच्छता का महत्त्व जानकर इन मूल्यों को जीवन में अपनाए और आर्थिक प्रगति की ओर चले. रामनरेश दुबे ने कहा कि अनुशासन और लक्ष्य का संगम ही उज्ज्वल भविष्य का आधार है. छात्रों को कठोर परिश्रम और ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए.सह-अध्यक्षा सुषमा चोरडिया ने कहा, सूर्यदत्त के विद्यार्थी हमारी ताकत हैं. शिक्षा के साथ संस्कार, मूल्य और सामाजिक जिम्मेदारी ही सूर्यदत्त की पहचान है.कार्यक्रम का संयोजन स्वप्नाली कोगजे ने किया. डॉ. सारिका झांबड और प्रा. मोनिका शेरावत का विशेष सहयोग रहा. स्नेहल नवलखा ने आभार व्यक्त किया.