महाराष्ट्र में बसे राजस्थानी मातृभूमि से रिश्ते मजबूत करें
राजस्थान फाउंडेशन के पुणे विभाग का पदग्रहण समारोह में राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंहजी खर्रा की अपील
19-Aug-2025
Total Views |
बिबवेवाड़ी, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) एक प्रसिद्ध कहावत है, ‘जहां न जाए बैलगाडी, वहां जाए मारवाड़ी' इससे यह सिद्ध होता है कि हमारा मारवाड़ी समाज मेहनती और ईमानदार है. इसी ईमानदारी और मेहनत के बल पर हमारे समाज के बंधु राजस्थान से आकर महाराष्ट्र में बस गए हैं. हालांकि, अब राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंहजी खर्रा ने आशा व्यक्त की है कि महाराष्ट्र में बसे राजस्थानी बंधु अपनी मातृभूमि से अपने संबंध और मजबूत करें. वे राजस्थान फाउंडेशन की पुणे विभाग शाखा के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. राजस्थान फाउंडेशन की पुणे शाखा की स्थापना महाराष्ट्र में रहने वाले राजस्थानी समुदाय के साथ एक जुड़ाव बनाने के उद्देश्य से की गई है. यह फाउंडेशन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यरत है. इस फाउंडेशन के पुणे विभाग का शपथ ग्रहण समारोह और प्रवासी संवाद समारोह रविवार (17 अगस्त) को राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंहजी खर्रा की उपस्थिति में आयोजित किया गया. उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सेवा और सहयोग की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन पुणे विभाग अध्यक्ष मंगलचंद चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, सचिव रमेश कासट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मूंदड़ा, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, पुरूषोत्तम लोहिया, वीणा म्यूजिक के संस्थापक राजस्थान रत्न के. सी. मालू, राजेंद्र दधीच, जय जिनेन्द्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अचल जैन, अमराराम जांगिड़ (राजस्थान फाउंडेशन अध्यक्ष दुबई), चंदाराम भायल, रामनिवास भाकर (मुंबई) बृजमोहन चौधरी (नासिक), शिवलाल जाजुंदा (इचलकरंजी), दुर्गाराम जानी (मुंबई) वरिष्ठ वकील एड. एस. के. जैन, राजकुमार चोरडिया मंच पर उपस्थित थे. पाली (राजस्थान) के सांसद पी. पी. चौधरी ने ऑडियो-विजुअल प्रणाली के माध्यम से उपस्थित लोगों से संवाद किया. शेखर मूंदड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र की प्रगति में राजस्थानी व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है. पुणे में दस लाख से अयादा राजस्थानी परिवार बसे हुए हैं. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पुणे में राजस्थान फाउंडेशन का कार्यालय खोला जाना जशरी है. राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. के. सी. मालू और एड. एस. के. जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना मंगलचंद चौधरी ने की. राजेंद्र बाठिया ने पुणे विभाग की स्थापना के पीछे की भूमिका के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन ओम चौधरी और डॉ. रवींद्र मणियार ने किया. रमेश कासट ने धन्यवाद ज्ञापन किया.