देश के 65 लाख वाेटराें पर चुनाव आयाेग की चुप्पी बहुत ही गंभीर दिखती है. इंडिया गठबंधन की बैठक में नेताओं ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सासंद गाैरव गाेगई ने कहा है कि चुनाव आयुक्त अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं. महाराष्ट्र में एक कराेड़ मतदाताओं के बढ़ने के साथ-साथ कर्नाटक में भी वाेटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी काे लेकर चुनाव आयुक्त बिल्कुल खामाेश रहे, जाे राहुल गांधी के आराेपाें का पुख्ता सबुत है. उधर डीएमके सांसद तिरुची शिवा ने भी पुछा है - आखिर चुनाव आयाेग काे बिहार में वाेटर वेरिफिकेशन काे लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों है, लगता है, जरुर दाल में कुछ काला है.वाेट चाेरी और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण काे लेकर चुनाव आयाेग के जवाब पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने पलटवार किया है
. कांस्टिट्यूशन क्लब में हुई प्रेसवार्ता में कांग्रेस सांसद गाैरव गाेगाेई ने कहा कि चुनाव आयाेग अपनी जवाबदेही से भाग रहा है. वहीं सपा सांसद रामगाेपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयाेग राहुल गांधी से बार-बार हलफनामा मांग रहा है, लेकिन हम 2018 में ही कई बार चुनाव आयाेग काे शिकायत के साथ हलफनामा दे चुके हैं.मगर आयाेग ने काेई कार्रवाई नहीं की. आयाेग हमारी शिकायताें काे नजरअंदाज करता है. समाजवादी पार्टी के सांसद राम गाेपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयाेग राहुल गांधी से बार-बार हलफनामा मांग रहा है, लेकिन हम 2018 में ही कई बार चुनाव आयाेग काे शिकायत के साथ हलफनामा दे चुके हैं. चुनाव आयाेग का यह कहना कि निराधार शिकायतें की जा रही हैं. काेई हलफनामा नहीं दिया गया है. यह गलत है. यूपी में वाेट काटने की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है. यह सब साेची-समझी रणनीति के तहत किया जाता है और चुनाव आयाेग हमारी शिकायताें काे नजरअंदाज़ करता है.
यह एक गंभीर मुद्दा है.
टीएमसी सांसद महुआ माेइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने डुप्लिकेट ईपीआईसी मतदाता कार्ड का मुद्दा उठाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. फर्जी मतदाता सूचियाें के लिए पूर्व चुनाव आयाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लाेकसभा काे तुरंत भंग किया जाना चाहिए. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा कठपुतली का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक था. चुनाव आयाेग का काम विपक्ष पर हमला करना नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त महाेदय से मैं कहती हूं कि आप अपने राजनीतिक आकाओं के पास वापस चले जाएं. राजद सांसद मनाेज झा ने कहा कि हमें भारत के संविधान से शक्ति मिल रही है. मैं मुख्य चुनाव आयुक्त काे बताना चाहता हूं कि चुनाव आयाेग संविधान का पर्याय नहीं है, बल्कि यह संविधान से ही जन्मा है. इसे टुकड़े-टुकड़े न करें. यह सुरक्षा और संरक्षण के लिए है. यह सांविधानिक औचित्य और नैतिकता के आपके उल्लंघन के लिए ढाल नहीं बन सकती. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुप्रीम काेर्ट के हालिया निर्देश के बारे में काेई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि उन्हें सभी 65 लाख मतदाताओं का विवरण प्रकाशित करना चाहिए.