पिंपरी, 1 अगस्त (आ.प्र.) पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय (PCU) के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों और कंपनियों में वास्तविक परियोजनाओं पर काम करने और औद्योगिक वातावरण का अनुभव करने का अवसर दिया जा रहा है. यह गर्व की बात है कि पीसीयू के छात्रों का चयन मलेशिया स्थित यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पेट्रोनास (णढझ) में एक टर्म इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए हुआ है, पीसीयू के कुलपति डॉ. गोविंद कुलकर्णी ने जानकारी दी. पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय, वडगांव मावल, पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के बी.टेक. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 4 छात्रों का यूटीपी के लिए चयन हुआ है. इनमें तन्वी काकड़े और आर्या भोइटे (अंतिम वर्ष), श्रेया कोली और माही बेदरे (द्वितीय वर्ष) शामिल हैं. कुलपति डॉ. कुलकर्णी इन छात्रों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे. प्रो वाइस चांसलर डॉ. सुदीप थेपड़े और डॉ. रोशनी राउत और अन्य उपस्थित थे. डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि यूटीपी विश्वविद्यालय दक्षिण एशिया में अपने औद्योगिक संबंधों के लिए प्रसिद्ध है. इससे छात्रों को प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के साथ काम करने, नवीन परियोजनाओं में भाग लेने, उन्नत तकनीकी कौशल हासिल करने और वैश्विक औद्योगिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. यह चयन पीसीयू की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और वैश्विक स्तर पर इसकी विश्वसनीयता का प्रमाण है. प्रो वाइस चांसलर डॉ. सुदीप थेपड़े ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि पीसीईटी और पीसीयू अंतर्राष्ट्रीय संबंध कार्यालय और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से डॉ. करुणा भोसले, डॉ. रोशनी राउत, प्रो. शीतल येवले के मार्गदर्शन में हासिल की गई है. इस इंटर्नशिप के माध्यम से उन्हें जो वैश्विक अनुभव मिलेगा, वह उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाएगा और उद्यमशीलता नेतृत्व का विकास करेगा. हम पीसीयू में परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और उद्यमी बनने का लक्ष्य यह सफल चयन पीसीयू के छात्रों को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और उद्यमी बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा. चांसलर हर्षवर्द्धन पाटिल, पीसीईटी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्म भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, पीसीयू प्रबंधन प्रतिनिधि अजिंक्य कालभोर, नरेंद्र लांडगे, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई ने इन सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.