संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार काे भी हंगामा हुआ.बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस की मांग काे लेकर गतिराेध बना रहा. लाेकसभा की कार्यवाही प्रारंभ हाेते ही हंगामा शुरू हाे गया. राज्यसभा में भी हंगामा व नारेबाजी हाेती रही, जिसके चलते दाेनाें सदनाें की कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयाेग के अधिकारियाें काे फिर से धमकाया. राज्यसभा में भी जाेरदार हंगामा व नारेबाजी राज्यसभा में शुक्रवार काे विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही शुरू हाेने के कुछ देर बाद ही हंगामा व नारेबाजी शुरू हाे गई, जिसके चलते कार्यवाही पहले दाेपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हाेने पर भी विपक्ष अपनी मांगाें काे लेकर अड़ा रहा, जिसके चलते सदन की कार्यवाही साेमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सांसदाें ने बिहार में मतदाता सूची के गहन रिव्यू का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा की मांग की. विपक्ष के कई सांसद अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी सदन में चर्चा चाहते थे. विपक्षी सांसदाें ने नियम 267 के तहत् इन मुद्दाें पर चर्चा की मांग की. जिसे उपसभापति ने अस्वीकार कर दिया. इससे नाराज विपक्षी सांसदाें ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा हाेने पर सदन की कार्यवाही पहले दाेपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हाेने पर भी विपक्ष अपनी मांगाें पर अड़ा रहा जिसके चलते सदन की कार्यवाही साेमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उपसभापति ने बताया कि विपक्ष के 28 सांसदाें ने उन्हें विभिन्न मुद्दाें पर नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए नाेटिस दिए हैं. नियम 267 के अंतर्गत सदन के अन्य सभी कार्याें काे स्थगित करके दिए गए विषयाें पर चर्चा कराई जाती है और चर्चा के अंत में वाेटिंग का प्रावधान हाेता है. डाॅ. संबित पात्रा, सुलता देव, सुभाशीष खुंटिया, निरंजन बिशी, मानस रंजन समेत कई अन्य विपक्षी सांसदाें ने उड़ीसा में गंभीर अपराधाें, महिलाओं व गर्ल चाइल्ड के साथ हाेने वाले अपराधाें पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की.