प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक फर्जी काॅल सेंटर के खिलाफ धन शाेधन मामले के तहत दिल्ली में छापा मारा है. इस काॅल सेंटर पर कथित ताैर पर पाइरेटेड साॅफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकाें काे ठगने का आराेप है.आधिकारिक सूत्राें ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए कहा कि खानपुर में तीन परिसराें पर गुरुवार रात करीब 10:30 बजे छापेमारी की गई और तलाशी समाचार लिखे जाने तक जारी थी. यह कार्रवाई धन शाेधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है. सूत्राें ने कहा, कुछ लाेगाें द्वारा एक काॅल सेंटर संचालित किया जा रहा था, जाे माइक्राेसाॅफ्ट विंडाेज जैसे साॅफ्टवेयर के नाम पर पायरेटेड साॅफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकाें काे गुमराह कर रहे थे.ईडी के अनुसार, इन काॅल सेंटराें काे 2016-17 से 2024-25 तक 100 कराेड़ रुपये से अधिक की विदेशी राशि प्राप्त हुई है. इस धन के स्राेत और उपयाेग की जांच की जा रही है. ईडी की टीमें अभी भी दस्तावेजाें और सबूताें की जांच कर रही हैं.