भारत ही नहीं, भारत के पड़ाेसी देशाें में भी मानसून का असर दिख रहा है, जिनमें चीन भी शामिल है. चीन की राजधानी बीज़िंग और आसपास के इलाकाें में करीब एक हफ्ते पहले मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बारिश के लगातार हाेने की वजह से बाढ़ आ गई, जिसका असर बीज़िंग में कई जगह और इसके आसपास भी देखने काे मिल रहा है. अभी भी बीज़िंग में रुक-रूककर बारिश हाे रही है. बाढ़ की वजह से बीज़िंग में कई जगह तबाही मच चुकी है. बाढ़ के कारण अबतक 60 लाेगाें की माैत हाे गई है. लाखाें लाेगाें काे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. इस बाढ़ के कारण अरबाें का नुकसान हाे गया है.बीज़िंग और इसके आसपास आई बाढ़ की वजह से अब तक 60 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. इनमें से करीब 31 लाेग बीज़िंग के एक उपनगर में स्थित वृद्धाश्रम के निवासी थे. बीज़िंग में बाढ़ की वजह से मरने वाले लाेगाें की संख्या 44 है और पास के हेबेई प्रांत में 16 लाेगाें ने बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवा दी है.