पुणे, 1 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे मिडटाउन राउंड टेबल 65 और पुणे मिडटाउन लेडीज सर्कल 53 ने हाल ही में एक सराहनीय पहल करते हुए अपंग रोजगार उद्योग एवं तांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र में दृष्टिहीन महिलाओं को ‘अंतरवस्त्र' वितरित किए. यह छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम उन महिलाओं की एक बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इस पहल से न केवल उनकी स्वच्छता और आराम सुनिश्चित हुए, बल्कि उनके आत्म-सम्मान को भी बढ़ावा मिला.