आपके शिशु के लिए हानिकारक है चाय !

    02-Aug-2025
Total Views |
 

Health 
कई लाेग छाेटे बच्चे काे चाय देते हैं.उनके अनुसार बच्चे काे चाय देने से बच्चे की पाचन क्रिया ठीक हाेती है. बच्चा माैसमी बीमारियाें से बच सकता है. चाय बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली काे मजबूत बनाती है. लेकिन विशेषज्ञाें का कहना है कि शिशुओं का चाय पीना हानिकारक साबित हाे सकता है. शिशुओं के चाय का सेवन करने से उनके शरीर में कैल्शियम की कमी हाेने लगती है, क्याेंकि चाय कैल्शियम बनाने वाले तत्वाें काे राेकती है, जिससे बच्चे के शरीर में कैल्शियम की कमी हाेने से हड्डियां कमजाेर हाेने लगती हैं. चाय पीने से मस्तिष्क, मांसपेशियाें और तंत्रिका तंत्र पर प्रतिकूल असर देखने काे मिलता है, जिससे बच्चे का विकास रूक जाता है. चाय पीने से छाेटे बच्चे की हड्डियां कमजाेर हाेने लगती हैं. शरीर में दर्द, ज्यादातर पेट के दर्द की समस्या हाेने लगती है. एकाग्रता, चिड़चिड़ापन और इसके साथ बच्चे के व्यवहार में भी अंतर सा देखने काे मिलता है.