हाईलाइफ एक्जीबिशन की ‌’कौट्यूर कलेक्शन‌’ के साथ एक बार फिर पुणे में ग्रैंड एंट्री !

पहले ही दिन मिला ग्राहकों का भारी रिस्पांस; आगामी त्यौहारों के लिए एकदम यूनिक एवं नया कलेक्शन पेश

    02-Aug-2025
Total Views |
 
h1
 
 
कोरेगांव पार्क, 1 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


आगामी रक्षाबंधन के साथ-साथ अब कई अन्य भारतीय त्यौहारों जैसे जन्माष्टमी, ओणम, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दीवाली एवं शादी के सीजन का भी जल्द ही आवागमन होने वाला है और इन्हीं त्यौहारों को देखते हुए और इनमें चार-चांद लगाने के लिए ‌‘हाईलाइफ एक्जीबिशन‌’ ने एक बार फिर अपने मोस्ट अवेटेड कौट्यूर कलेक्शन के साथ पुणे में ग्रैंड एंट्री की हैं. एक्जीबिशन कोरेगांव पार्क के द वेस्टिन में आयोजित की गयी है. यह शुक्रवार 1 अगस्त से शुरू हुई है और रविवार 3 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जारी रहेगी. इस एक्जीबिशन में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, हैंडक्राफ्टेड से लेकर हाई-एंड लग्जरी तक, हर स्टाइल और हर मौके के लिए कुछ न कुछ खास और एकदम यूनिक मौजूद है वो भी एक ही छत के नीचे. खासकर फैशन की शौकीन महिलाओं को अब शॉपिंग करने के लिए बारिश रुकने या दर-दर भटकने की जरुरत नहीं होगी.
 

h1 
 
इस एक्जीबिशन की विशेष बात यह है कि यहां देशभर के प्रतिष्ठित 200 ब्रांड्स अपने ग्लैमरस एवं एक्सक्लूसिव कलेक्शन के साथ पेश हुए हैं. साथ ही 150 से ज्यादा स्टॉल्स शामिल हैं. यहां हर छोटी से छोटी चीज पर कस्टमाइजेशन की सुविधा उपलब्ध है. यह एक्जीबिशन देशभर में सबसे ज्यादा चर्चित एक्जीबिशन में से एक है जिसके आने का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं. यहां पर न केवल आकर्षक अटायर बल्कि अद्भुत रियर सिल्वर, डायमंड ज्वलेरी, ट्रेंडी फुटवियर, होम डेकोरेटिव आइटम्स, आर्टिफिशियल एवं कॉकटेल ज्वलेरी, कॉर्डसेट सूट, राजस्थान के डिजाइनर लहंगा, शादी के लेहंगा, पार्टी वियर ऑफिस वियर ड्रेसेस, किचन डेकोरेटिव आइटम्स, कोर्डसेट, प्योर फैब्रिक में ड्रेसेस, सूट, पंजाबी सूट, फुलकारियां, बच्चों के कपड़े, शर्ट, पेस्टल एंड लाइट कपड़ें, साड़ियां, लैंप्स, हैंडवर्क पर्स, शरारा, थ्रेड वर्क ड्रेसेस, सेमीस्टि च्ड ड्रेस मटेरियल, बीडेड चार्म सेट, बेडशीट, टेबल कवर, पिलो कवर साथ ही यहां लैबग्रोन डायमंड, नवरत्न, रानीहार, जड़ाऊ, पोल्की सेट, अनकट एवं 2 इन वन ज्वेलरी, कोरियन ज्वलेरी, रोज पिंक ज्वलेरी, देखने को मिलेंगी. यहां हमेशा की तरह इस बार भी हटके कलेक्शन पेश हुआ है जो आम बाजारों या मॉल में भी नहीं मिलेगा,


h1
 
यहां का कलेक्शन देख आप ‌‘वाओ‌’ बोलने पर हो जाएंगे मजबूर्‌‍. आगामी त्यौहारों के लिए यहां राखियां, तोरण, रोज तोरण, राजस्थानी लटकन, लाइटिंग, लैंप, डेकोरेटिव थालियां, सजे हुए आर्टिफिशियल दीये, चरण छापे, बच्चों के लिए विशेष किड राखियां एवं अन्य आइटम देखने को मिलेंगे. पहले ही दिन इस एक्जीबिशन को अच्छा रिस्पांस मिला हैं. पुणेकरों में इस एक्जीबिशन के लिए लोकप्रियता यहां आकर साफ देखी जा सकती हैं.
 
 हाईलाइफ हमेशा से ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म रहा है : फिजा कर्गाटिया


h1
 
 मॉडल वुमेंस फैशन-जयपुर स्टाल की मॉडल फिजा कर्गाटिया ने बताया कि हाईलाइफ हमेशा से ही फैशनहोलिक से जुड़ने का हमेशा से ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म रहा है. पिछले 8 वर्षों से हम इससे जुड़े हैं और हर बार शानदार रिस्पांस मिलता है. इस बार हम 70 से 80 खास पीसेज का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसमें लहरिया और लाइनिंग प्रिंट्स हमारी खासियत है. हमारा कलेक्शन 5000 रुपये से शुरू होकर 18000 रुपये तक उपलब्ध है,
 
 पुणे के लोग फैशन और क्वालिटी को लेकर मुंबईकरों से भी ज्यादा अवेयर : रिजवाना जरीवाला


h1
 
अदन बाय रिजवाना स्टाल की मालकिन रिजवाना ने बताया कि हमारी ज्वेलरी ऑल ओवर इंडिया से मैन्युफैक्चर होती है और अब तक कई सेलिब्रिटीज को भी हमारे सेट्स दिए जा चुके हैं. हमारे पास सिल्वर और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें रियल डायमंड जैसी लुक देने वाले पीसेज शामिल हैं. 20,000 से अधिक ट्रेडिशनल और एस्थेटिक डिजाइधस हमारे पास उपलब्ध हैं, वो भी बेहद किफायती दामों म्‌ें‍. हमारी खासियत यह है कि हमारे पास सरोस्की और मोइसैनाइट ज्वेलरी भी है, जो सिंगापुर से आती है. हमारी ज्वेलरी पूरी तरह से एलर्जी-फ्री होती है, जिससे हर कोई इसे बिना किसी चिंता के पहन सकता है. पुणे की जनता का हमें हमेशा शानदार रिस्पांस मिला है. पुणे के लोग फैशन और क्वालिटी को लेकर मुंबईकरों से भी ज्यादा अवेयर हैं. उन्हें बख़ूबी पता होता है कि वे किस चीज में इन्वेस्ट कर रहे हैं. वहीं अब पुणे के लोग हमारे उतने ही इंतजार में रहते हैं, जितना हम ‌‘हाईलाइफ पुणे‌’ में शामिल होने का करते हैं.
 
मटेरियल और डिजाइन बिल्कुल ओरिजिनल : रितु जैन
 
 
h1
 
 
 
खराड़ी से शॉपिंग करने आई रितु जैन ने बताया कि मैं पिछले 6 सालों से हर बार हाईलाइफ एक्जीबिशन‌’ में शामिल होती आ रही हूं. यहां का मटेरियल और डिजाइन बिल्कुल ओरिजिनल होता है, हैंडवर्क भी असली और बारीकी से किया गया होता है. खास तौर पर कपड़ों की क्वालिटी बेहतरीन होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि हर बार कलेक्शन एकदम यूनिक और ट्रेंडी होता है, जो कहीं और नहीं मिलता.
 
 सबसे बेहतरीन प्रतिक्रिया हमेशा पुणे से मिलती है : आयोजक ए.बी. डोमिनिक


h1

 
हाईलाइफ के आयोजक ए.बी. डोमिनिक ने बताया कि रक्षाबंधन से भारतीय त्यौहारों का सिलसिला शुरू होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए हाईलाइफ ने अपना नया ट्रेंडी कलेक्शन पेश किया है. इस एक्जीबिशन में 150 से अधिक स्टॉल्स हैं, जो देशभर के 250 से अयादा ब्रांड्स का शानदार और ग्लैमरस कलेक्शन पेश कर रहे हैं. पहले ही दिन से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हाईलाइफ का आयोजन देश के 20 शहरों और अन्य 8 देशों में होता है, लेकिन सबसे बेहतरीन प्रतिक्रिया हमेशा पुणे से मिलती है. के लोगों की फैशन सेंस, लाइफस्टाइल और सांस्कृतिक समझ अद्वितीय है. यही वजह है कि हम हर 3 महीने में पुणे में हाईलाइफ का आयोजन करते हैं.