पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप मामले में दाेषी करार

    02-Aug-2025
Total Views |
 

MP 
 
बेंगलुरु की स्पेशल काेर्ट ने शुक्रवार काे पूर्व जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगाैड़ा के पाेते प्रज्वल रेवन्ना काे मेड से रेप मामले में दाेषी ठहराया. काेर्ट शनिवार काे सजा सुनाएगी. काेर्ट का फैसला आने के समय रेवन्ना भावुक दिखा और बाहर निकलते वक्त राे पड़ा.रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में काम करने वाली 47 साल की एक महिला ने पिछले साल अप्रैल में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने रेवन्ना पर 2021 से कई बार रेप करने और किसी काे भी घटना के बारे में बताने पर वीडियाे लीक करने की धमकी देने का आराेप लगाया था. काेर्ट ने 18 जुलाई काे इस मामले की सुनवाई पूरी की थी. रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत आराेप तय किए थे. उसके खिलाफ रेप के कुल 4 मामले दर्ज हैं. इनमें से यह पहला केस है, जिसमें उसे दाेषी ठहराया गया है. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने से पहले प्रज्वल रेवन्ना 2024 लाेकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में व्यस्त था. वह कर्नाटक के हासन सीट से सिटिंग सांसद थे. 2024 लाेकसभा चुनाव भी यहीं से लड़ रहा था.