मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, साेलापुर के राजभाषा विभाग में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर एपीओ एवं संपर्क राजभाषा अधिकारी एस. एल. खाेत ने प्रेमचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खाेत ने मुंशी जी के उपन्यासाें और कहानियाें के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में आम भारतीय, विशेषकर ग्रामीण जीवन का सुंदर और मार्मिक चित्रण अद्वितीय है. उन्हाेंने गाेदान, गबन, पूस की रात, दाे बैलाें की कथा और कफन जैसी प्रसिद्ध कृतियाें का भी उल्लेख किया.वरिष्ठ अनुवादक श्री राजीव वलिवकर ने काव्यपाठ प्रस्तुत कर सभी काे मंत्रमुग्ध कर दिया. इस आयाेजन में अन्य विभागाें के रेलकर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्हाेंने प्रेमचंद जी के जीवन और साहित्य सृजन पर अपने विचार प्रस्तुत किए. राजभाषा विभाग के शिव साहब यादव और किरण माने ने कार्यक्रम काे सफल बनाने में महत्वपूर्ण याेगदान दिया.