अफसर वाेटाें की चाेरी करा रहे : हम छाेड़ेंगे नहीं: राहुल गांधी

    02-Aug-2025
Total Views |
 
 

RG 
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले 9 दिनाें में चुनाव आयाेग के अधिकारियाें काे दूसरी बार धमकाया है. शुक्रवार काे संसद से बाहर निकलने पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयाेग वाेटाें की चाेरी करा रहा है. हमारे पास एटम बम है.जब फटेगा ताे चुनाव आयाेग बचेगा नहीं.चुनाव आयाेग में जाे भी वाेट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छाेड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जाे देशद्राेह है. आप कहीं भी हाें, चाहे आप रिटायर ही क्याें न हाे जाएं, हम आपकाे ढूंढ निकालेंगे. इससे पहले 24 जुलाई काे राहुल ने कहा था कि मैं चुनाव आयाेग काे एक मैसेज देना चाहता हूं्. अगर आपकाे लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी साेचते हैं कि वे बच जाएंगे, ताे ये आपकी गलतफहमी है.हम आपकाे बच के जाने नहीं देंगे. राहुल ने आगे कहा कि मैं इसे हल्के में नहीं, बल्कि साै प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं्.
 
जैसे ही हम इसे जारी करेंगे, पूरे देश काे पता चल जाएगा कि चुनाव आयाेग भाजपा के लिए वाेट चुराने का काम कर रहा है.हमें मध्य प्रदेश चुनाव, लाेकसभा चुनाव में शक था, महाराष्ट्र चुनाव के दाैरान हमारा शक और बढ़ गया. राहुल ने कहा, चुनाव आयाेग ने कर्नाटक की एक सीट पर धाेखाधड़ी कराई. हमारे पास इसके 100% सबूत हैं. एक ही निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजाराें नए वाेटराें काे सूची में जाेड़ा गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के वाेटराें काे सूची से हटा दिया गया है.कांग्रेस सांसद ने कहा, हमे अभी एक सीट की जांच में यह गड़बड़ी मिली. मुझे पूरा यकीन है कि हर सीट पर यही नाटक चल रहा है. मैं चुनाव आयाेग काे एक मैसेज देना चाहता हूं्.अगर आपकाे लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, ताे ये आपकी गलतफहमी है.