पुणे, 1 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) तीज पर्व के पावन अवसर पर अग्र माधवी महिला मंडल, पुणे द्वारा शाही बैंक्वेट हॉल, महर्षि नगर में एक भव्य एवं पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की थीम ‘म्हारो राजस्थान' रखी गई, जिसमें राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और रंगों की झलक देखने को मिली. पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की मधुर धुन, तिलक से स्वागत, रंग-बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा और पारंपरिक सजावट ने माहौल को पूरी तरह से राजस्थानमय बना दिया. मंच भी पारंपरिक शिल्पकला से सुसज्जित था, जो राजस्थान की कलात्मकता को दर्शा रहा था. तीज पर्व को सुहागिनों का पर्व माना जाता है, जिसमें शिव-पार्वती पूजन, झूला झूलना, मेहंदी रचाना और लोकनृत्य प्रमुख होते ह्ैं. इस अवसर पर मंडल की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लोकगीतों पर नृत्य किया और पूरे हर्षो ल्लास से पर्व मनाया. कार्यक्रम की सफलता में संस्था की अध्यक्षा, मंजू अग्रवाल, महासचिव कविता गोयल तथा कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, मोनल खंडेलवाल, लता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मंजू रमन अग्रवाल, लीना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल एवं शीतल खंडेलवाल का विशेष योगदान रहा. मंच संचालन मंजू अग्रवाल ने किया. अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि नई पीढ़ी हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी रहे. यह मंच हमारी जड़ों को सहेजने और उन्हें जीवंत बनाए रखने का एक प्रयास है. कार्यक्रम में हाउजी, पारंपरिक खेल और मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें सभी उपस्थितजन बढ़-चढ़कर शामिल हुए. बच्चों और युवाओं के लिए भी विशेष रूप से पारंपरिक झूले लगाए गए थे.इस आयोजन में कुल 321 सदस्य उपस्थित रहे और इस पर्व को यादगार बना दिया. कार्यक्रम ने न केवल तीज की खुशियां मनाईं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में एक प्रेरक पहल के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी.