उत्तराखंड की सातताल झील

    02-Aug-2025
Total Views |
 
 
 
zeel
 
सातताल झील नैनीताल से लगभग 23 किमी की दूरी पर और भीमताल से 3 किमी दूरी पर और समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सातताल एक अनाेखी और बेहतरीन जगह है. इस स्थान पर सात झीलाें का समूह है, जिनमें से कुछ अब विलुप्त हाे चुकी हैं.