अग्रवाल यूथ क्लब ने 8हफ्तों के लिए हेल्थ ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम शुरू किया

क्लब के हर सदस्य को फिट और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य

    20-Aug-2025
Total Views |

aaaa


 पुणे, 19 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी) ने अपने सदस्यों के लिए एक प्रेरणादायी पहल पेश की है. क्लब ने 8 हरतों तक चलने वाला हेल्थ ट्रांसफॉर्मे शन प्रोग्राम शुरू किया है जो सोमवार 18 अगस्त से शुरू हो चुका है और 13 अक्टूबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य है क्लब के हर सदस्य को फिट और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना. इस महाअभियान में क्लब के सदस्यों को डेली स्टेप चैलेंज, योगा, डाइट फॉलोअप, वर्कआउट सेशन, माउंटेन ट्रेक, हाइड्रेशन चैलेंज, जुम्बा कराया जाएगा. साथ ही मनोरंजन के लिए खास हेल्थ तंबोला भी रखा गया है.

इस कार्यक्रम का संचालन क्लब की इन हाउस डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट निकिता निरंजन मित्तल तथा सर्टिफाइड योग ट्रेनर सुषमा जुली सुनील अग्रवाल करेंगी. इस पहल का उद्घाटन कार्यक्रम ‌‘आखिरी पास्ता‌’ हाल ही में कोरेगांवपार्क स्थित पेंटहाउस रेस्टॉरेंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी जिस तेज रफ्तार वाली जीवनशैली में जी रहे हैं. उसमें हमें यह तक नहीं पता चलता कि हमारे शरीर के अंदर क्या चल रहा है. यह कार्यक्रम सिर्फ एक चैलेंज नहीं है बल्कि यह हर सदस्य की जीवनशैली बदलने का एक अवसर है. अगर हम इन 8 हरतों में आदतें बदल पाए तो आने वाले सालों में बीमारियों से बचेंगे और परिवार के लिए स्वस्थ खुशहाल जीवन जी पाएंगे.


aaaa

साथ ही इस कार्यक्रम के पुरुष और महिला कैटेगरी के विजेताओं को क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप का मुफ्त तोहफा दिया जाएगा. इस अवसर पर क्लब के संस्थापक प्रीतम गोयल ने कहा कि अगर हम सिर्फ 10 सदस्यों को भी पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर पाए और बाकी को अनुशासन और फिटनेस की ओर प्रेरित कर पाए तो यह हमारी असली जीत होगी. क्लब में 105 कपल, 210 सदस्य हैं जिनमें से अब तक 120 सदस्य इस चैलेंज में नामांकित हो चुके हैं. सभी सदस्य रोजाना अपने टास्क की झलक इंस्टाग्राम पर ञ्च्अधउकएअङढक2025 टैग के साथ साझा करेंगे. इस अभियान की कार्यकारी समिति में कुणाल टोडी, निरंजन मित्तल, सागर अग्रवाल और प्रशांत अग्रवाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.