‌‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसबीआई कार्ड‌’ लांच

बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई कार्ड की साझेदारी

    20-Aug-2025
Total Views |

bom


शिवाजीनगर, 19 अगस्त  (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सार्वजनिक क्षेत्र में अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और भारत के सबसे बड़े समर्पित क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता, एसबीआई कार्ड ने संयुक्त रूप से एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड - बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसबीआई कार्ड के लॉन्च की घोषणा की है. इस अनोखे सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को विभिन्न वर्गों के ग्राहकों को प्रीमियम और अत्यधिक लाभप्रद खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह कार्ड 3 वैरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें एलीट, प्राइम और सिम्पलीसेव कार्ड शामिल हैं. बताया गया कि सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कई आकर्षक लाभ प्रदान करता है, जिसमें त्वरित रिवॉर्ड पॉइंट, ईंधन अधिभार छूट, उपयोगिता बिल भुगतान, यात्रा, डाइनिंग, खरीदारी पर विशेष छूट और निर्बाध भुगतान अनुभव के लिए संपर्क रहित भुगतान क्षमताएं शामिल हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक और सीईओ निधु सक्सेना ने कहा, हमें विश्वास है कि यह सहयोग ग्राहक जुड़ाव को बेहतर करने के साथ-साथ मूल्य में संवर्धन करेगा. एसबीआई कार्ड की एमडी और सीईओ सलिला पांडे ने कहा, हमें विश्वास है कि ग्राहकों को इस को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से अत्यधिक लाभ होगा, जिसे हर बार लेन-देन पर लाभप्रद अनुभव और मूल्य प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

  रुपे के साथ वीजा प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध

यह क्रेडिट कार्ड रुपे के साथ-साथ वीजा भुगतान प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा और दुनिया भर के लाखों व्यापारिक आउटलेट्स पर स्वीकार किया जाएगा. ग्राहक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखाओं के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.