यूनियन बैंक में ‌‘वित्तीय समावेशन अभियान’ संपन्न

    20-Aug-2025
Total Views |

union


 पुणे, 19 अगस्त (आ. प्र.)


वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक ने ग्राम पंचायत (जीपी) और शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) स्तर पर वित्तीय समावेशन (एफआई) योजनाओं को व्यापक बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. इस पहल को विस्तार देते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को पौड (मुलशी) में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक संजय रूद्र, अंचल प्रमुख पुणे विपिन कुमार शुक्ल, क्षेत्र प्रमुख ग्रेटर पुणे, यू के पाल एवं उप क्षेत्र प्रमुख अभिषेक कुमार ने भाग लिया. साथ ही अग्रणी जिला प्रबन्धक योगेश पाटिल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं विजय कुमार चोबे, तहसीलदार मुलशी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया. इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुलशी क्लस्टर की शाखाओं; मुलशी-पौड, भूगांव, मुठा, कोलवन, लवासा-सिटी के लगभग 300 से अधिक ग्राहक, पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसाय प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से जारी विभिन्न योजनाओं जैसे री-केवाईसी, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप करना तथा उक्त योजनाओं के बारे जागरुकता पैदा करना तथा प्रत्येक भारतीय नागरिक तक इन योजनाओं को पहुंचाना था. कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक के कार्यपालक निदेशक संजय रूद्र ने अपने संबोधन में ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी आबादी के विकास को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा ऋण, आवास ऋण, नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए बैंक ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंक ऋण एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंक ऋण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.


प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत शून्य शेष खाता खोलकर आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती हैं जबकि मात्र 436 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के नागरिकों को 2.0 लाख रुपये की दुर्घटना सहित सामान्य बीमा प्रदान किया जाता है जबकि मात्र 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के नागरिकों को 2.0 रुपये लाख की दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है. अटल पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है.