सूयर्दत्त और लंदन की रैडंक्स लिमिटेड के बीच करार
छात्रों को इंटरनेशनल लेवल का मेडिएशन ट्रेनिंग देकर शांतिदूत तैयार करने में मदद मिलेगी
21-Aug-2025
Total Views |
बावधन, 20 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शिक्षा और बौद्धिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स और लंदन (यूके) की रैडंक्स लिमिटेड के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया और रैडंक्स लिमिटेड की संस्थापक एवं सीईओ डॉ. रेणू राज ने इस करार पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर सूर्यदत्त की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, डीन डॉ. प्रतीक्षा वाबले और लॉ कॉलेज की को-ऑर्डिनेटर प्रो. केतकी बापट मौजूद रहीं. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने बताया कि इस करार से मध्यस्थता और वैकल्पिक विवाद समाधान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग का नया मंच तैयार होगा. इसके तहत रैडंक्स का 80 घंटे का ‘मेडिएशन फाउंडेशन ट्रेनिंग कोर्स' संयुक्त रूप से सूर्यदत्त के छात्रों को उपलब्ध होगा. इससे भविष्य के मध्यस्थ, विधि विशेषज्ञ और शांति दूत तैयार करने में मदद मिलेगी. रैडंक्स लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमा-पार मध्यस्थता और विवाद समाधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है. डॉ. रेणू राज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मध्यस्थ, एसआरए प ंजीकृत विदेशी वकील और भारत की संसद की 2023 की मेडिएशन बिल अमेंडमेंट कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं.
पीस लीडर्स बनाने की दिशा में अहम कदम इस पहल से छात्रों को ग्लोबल ट्रेनिंग, इंटरनेशनल सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल अवसर मिलेंगे. यह भारतीय युवाओं को वेिश स्तर पर मान्यता प्राप्त मेडिएटर्स और पीस लीडर्स बनाने की दिशा में अहम कदम है. आज पूरी दुनिया में विवाद निपटान में मध्यस्थता की अहमियत लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सूर्यदत्त में भी इंडस्ट्री-ओरिएंटेड, प्रैक्टिकल-बेस्ड वैल्यू-एडेड कोर्स जल्द शुरू किए जा रहे हैं. - प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, संस्थापक-अध्यक्ष, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन