अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या

    21-Aug-2025
Total Views |
 
अहमदाबाद
 
 
अहमदाबाद, 20 अगस्त (वि.प्र./वार्ता)
गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात मंगलवार दाेपहर की है. देर शाम अस्पताल में उसकी माैत हाे गई. इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजार लाेगाें की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर ताेड़फाेड़ की. सिंधी समुदाय के लाेग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचते ही लाेगाें ने पहले ताे स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियाें में ताेड़फाेड़ शुरू कर दी.
 
इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हाे गए. अंदर घुसते ही लाेगाें ने गार्ड, बस ड्राइवर्स काे पीटना शुरू कर दिया.
गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसाें, काराें और दाेपहिया वाहनाें में भी जमकर ताेड़फाेड़ की. प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्याें काे भी जमकर पीटा. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल हुंची. लेकिन, लाेग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियाें के सामने ही पूरे स्टाफ काे पीटते रहे. लाेगाें में इतना गुस्सा था कि जब पुलिस कर्मचारियाें काे बचा रही थी, तब भी भीड़ उन्हें पीटती रही. लाेगाें ने पुलिस की गाड़ी में भी ताेड़फाेड़ कर दी.