पुणे, 20 अगस्त (आ.प्र.)
कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 180.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, अध्यक्ष एडवोकेट प्रहलाद कोकरे ने मंगलवार को हुए एनुअल जनरल मीटिंग में इसके बारे में घोषणा की. उक्त वित्तीय वर्ष के अंत में, बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है, जिसमें आरक्षित निधि और अन्य निधियों 2,497 करोड़ रुपये और पूंजी से जोखिम परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) 15.15% है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ने अपने सदस्यों के लिए 10% का लाभांश घोषित किया है. उन्होंने बताया कि बैंक का कारोबार 38,634 करोड़ रुपये को पार कर गया है,
जिसमें 22,907 करोड़ रुपये की जमा राशि और 15,727 करोड़ रुपये के अग्रिम शामिल हैं. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. अध्यक्ष कोकरे ने बताया कि उक्त वार्षिक आम बैठक में सदस्यों ने बहुमत से नोएडा स्थित सिटीजन को-ऑप बैंक लिमिटेड के कॉसमॉस बैंक में विलय की योजना को मंजूरी दे दी. अतः इसकी सिफारिश जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दी जाएगी. बैंक की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया. बैंक के उपाध्यक्ष, सीए यशवंत कासार, बोर्ड के सभी निदेशक और प्रबंध निदेशक अपेक्षिता ठिपसे एजीएम में उपस्थित थे.