पुणे, 20 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)पूना कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. प्राचार्य डॉ. इकबाल एन. शेख द्वारा ध्वजारोहण किया गया. एन.सी.सी. कैडेट्स की मानवंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ था. एनएसएस.+2 स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया.प्राचार्य डॉ. इकबाल एन. शेख ने अपने भाषण में आजादी के अनमोल वर्ष को याद किया और देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने विद्यार्थियों से जिरमेदार नागरिक बनने और इनोवेशन, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव में योगदान देने का भी आग्रह किया. इस अवसर पर बी. वोक (एम. एल. टी.) विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. इकबाल शेख ने किया और विद्यार्थियों ने फिलबो सेंटर लैब का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में क्रीड़ा विभाग प्रमुख डॉ. अय्याज शेख, उपप्राचार्य इम्तियाज आगा, पर्यवेक्षक प्रा. नसीम खान, सब लेफ्टिनेंट डॉ. शाकिर शेख, रजिस्ट्रार इस्माइल सैयद, प्रा. असद शेख, प्रा. इमरान पठान सहित बड़ी संख्या में अध्यापक वृंद, कर्मचारी, एन सी सी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन जिमखाना विभाग के वाइस चेयरमैन प्रा. मुशर्रफ हुसैन ने किया.