हीराे एशिया कप के लिए भारतीय हाॅकी टीम घाेषित

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 18 सदस्य हाेंगे शामिल; बिहार में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक टूर्नामेंट

    21-Aug-2025
Total Views |
 
एशिया कप
 
नई दिल्ली, 20 अगस्त (वार्ता) हाॅकी इंडिया ने आगामी हीराे पुरुष एशिया कप के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हाॅकी टीम की घाेषणा की.
 
यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के हाल ही में विकसित राजगीर हाॅकी स्टेडियम में खेला जायेगा.
एफआईएच हाॅकी विश्वकप बेल्जियम- नीदरलैंड 2026 के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत काे जापान, चीन और कज़ाकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त काे चीन के खिलाफ करेगा, उसके बाद 31 अगस्त काे जापान और 1 सितंबर काे कजाकिस्तान से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट के लिए अनुभवी ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम की कप्तान करेंगे. गाेलकीपिंग की जिम्मेदारी भराेसेमंद कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे. डिफेंस में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित राेहिदास के साथ जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह भी शामिल हाेंगे, जाे रक्षात्मक पंक्ति का मजबूती प्रदान करेंगे.
 
मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह शामिल हैं.
आक्रमण की अगुवाई मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह करेंगे, जाे विपक्षी डिफेंस काे परेशान करने के लिए भरपूर क्षमता प्रदान करेंगे. इस बीच, नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्ति काे वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.

टीम चयन काे लेकर भारतीय पुरुष टीम के काेच क्रेग फुल्टन ने कहा, हमने एक अनुभवी टीम चुनी है जाे समझती है कि उच्च दबाव वाली परिस्थितियाें में कैसा प्रदर्शन करना हाेता है. एशिया कप हमारे लिए बेहद अहम है, क्याेंकि विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन दांव पर है, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियाें की जरूरत थी जिनमें धैर्य, लचीलापन और प्रदर्शन करने का हुनर हाे. यह चयन हमारी मंशा काे दर्शाता है एक ऐसी टीम तैयार करना जाे मजबूती से मुकाबला कर सके और हमारे मुख्य उद्देश्य काे हासिल कर सके.