मुंबई, 20 अगस्त (आ. प्र.)
देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है. बंद पड़ी पर्सनल इंश्योरेंस पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए अभियान शुरू किया है. अगर आपने कोई पॉलिसी ली थी और प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से वह बंद हो गई है, तो कंपनी अब उसे दोबारा चालू करने का मौका दे रही है. इसके लिए पेनाल्टी की रकम पर भारी छूट मिलेगी. एलआईसी ऐसी बंद पड़ी पॉलिसी (इंश्योरेंस) को शुरू करने के लिए पॉलिसीधारकों को लेट फीस में छूट देगी, जिससे पॉलिसीधारक अपनी पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी को आसानी से फिर से एक्टिव कर सकेंगे. इस कैंपेन के तहत नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पर लेट फीस में 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. छूट की मैक्सिमम लिमिट 5000 रुपये रखी गई है. |
वहीं सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (निम्न आय वाले परिवार या व्यक्ति के लिए बीमा पॉलिसी) के लिए लेट फीस में 100 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस विशेष अभियान के तहत, पॉलिसी के नियमों और शर्तों को पूरा करने पर, अदा न की गई पहली प्रीमियम की तारीख से 5 साल के भीतर पॉलिसी को शुरू किया जा सकता है. जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान समाप्त हो चुकी हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि पूरी नहीं हुई है, इस अभियान में उन्हें चालू किया जा सकता है. बयान के अनुसार, यह अभियान उन पॉलिसीधारकों के लाभ के लिए शुरू किया गया है जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे.
एलआईसी का मानना है कि कई ग्राहक प्रीमियम समय पर न भर पाने की वजह से अपनी पॉलिसी गंवा देते हैं. ऐसे में न तो ग्राहक को फायदा मिल पाता है और न ही एलआईसी का भरोसा मजबूत हो पाता है. इस ऑफर के जरिए एलआईसी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पॉलिसी को दोबारा शुरू करें और बीमा का फायदा उठा सकें. एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. कंपनी का कहना है कि यह कैंपेन सिर्फ 2 महीने के लिए ही है. अगर पॉलिसीधारक इसे मिस कर देते हैं, तो बाद में उन्हें पूरी लेट फीस चुकानी होगी.
कैंपेन की अवधि : 18 अगस्त 2025 से 17 अक्टूबर 2025
लेट फीस पर छूट : 30% तक
मैक्सिमम छूट : 5,000 रुपये
किन प्लान पर लागू : नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान