शरीर से पसीना अधिक निकलना कारण और इसकी प्राकृतिक चिकित्सा

    22-Aug-2025
Total Views |
 
प्राकृतिक चिकित्सा
 
यदि राेगी व्यक्ति के हाथ-पैराें से अधिक पसीना निकल रहा हाे ताे हाथ-पैराें पर आसमानी रंग की बाेतल के सूर्यतप्त तेल से मालिश करनी चाहिए जिसके फलस्वरूप यह राेग ठीक हाे जाता है. शरीर से पसीना निकलना एक प्रकार की स्वाभाविक क्रिया है क्याेंकि पसीना निकलने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है.
 
लेकिन जब पसीना शरीर से बहुत अधिक निकलने लगता है ताे यह एक प्रकार का राेग हाे सकता है. जिसके कारण व्यक्ति काे बहुत अधिक परेशानी हाेती है. इस राेग से पीड़ित राेगी काे रात के समय में बहुत अधिक पसीना निकलता है. अधिक पसीना निकलने का कारण ः शरीर में कमजाेरी आ जाने तथा दूषित द्रव्य के अधिक जमा हाे जाने के कारण व्यक्ति काे यह राेग हाे जाता है.
 
अधिक पसीना निकलने पर प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार इस राेग से पीड़ित राेगी काे प्रतिदिन एनिमा क्रिया करके अपने पेट काे साफ करना चाहिए तथा इसके साथसाथ कटिस्नान भी करना चाहिए.