पुणे, 21 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे की प्रीमियम हाउसिंग सोसायटी मार्वल दिवा फेज-2 ने स्वतंत्रता दिवस पर दो बड़े प्रकल्पों का उद्घाटन कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया. सोसायटी में 65 किलोवॉट क्षमता की सौर छत प्रणाली और अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का शुभारंभ किया गया. इन पहलुओं ने पर्यावरणीय स्थिरता और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने में सोसायटी की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है. सौर ऊर्जा प्रकल्प का उद्घाटन पुणे के पूर्व उपमहापौर नीलेश मगर के हाथों हुआ. सोसायटी की अध्यक्षा वृषाली धुमाल, डॉ. राहुल झांजुर्णे, अजय मल्होत्रा, अजिंक्य गडेवार, कुणाल चुग, शशिशेखर पाचपुते और अनुराधा छाबरा की अगुवाई में विकसित इस प्रकल्प से सोसायटी को हर माह 1 लाख रुपये से अधिक की बिजली बचत होने की उम्मीद है. यह न केवल आर्थिक लाभ देगा, बल्कि कार्बन फुटप्रिंट भी घटाएगा, जिससे पुणे की अन्य हाउसिंग सोसायटियों के लिए एक मिसाल बनेगी. श्रीमती धुमाल ने कहा कि यह कदम पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक निवेश है. वहीं, डॉ. झांजुर्णे ने इसे समुदाय-आधारित हरित उपक्रमों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन प्रसिद्ध खेलप्रेमी दशरथ जाधव और हड़पसर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मोगले ने किया. उद्घाटन के बाद अजय मल्होत्रा और उनकी टीम ने इस सुविधा को बच्चों के लिए खोलते हुए कहा कि यह कदम न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगा बल्कि बच्चों के उज्ज्वल खेल करियर की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा. नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुल-साइज टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट, इसके साथ डेनिश फॉरमेट फुटबॉल टर्फ, और प्रीमियम स्तर के बैडमिंटन तथा पिकलबॉल कोर्ट शामिल ह्ैं. आयरनमैन विजेता डॉ. झांजुर्णे ने कहा कि भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना उनका सपना था और अब वह पूरा हुआ.
सोसायटियों हेतु आदर्श समापन समारोह में कुणाल चुग ने कहा कि इन पहलुओं के कारण मार्वल दिवा न केवल पुणे की सबसे प्रीमियम सोसायटी बनेगी बल्कि अन्य सोसायटियों के लिए एक आदर्श भी स्थापित करेगी. स्वतंत्रता दिवस पर हुआ यह डबल उद्घाटन मार्वल दिवा फेज-2 की सतत और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है.