भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र में एक भव्य समारोह में, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रख्यात सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली ख़ान को याद-ए-बिस्मिल्लाह अवॉर्ड से सम्मानित किया. समारोह की आयोजिका डॉ. सोमा घोष थी. इस अवसर पर सद्गुरु आनंद महाराज भी उपस्थित थे. यह समारोह भारतीय संगीत और संस्कृति के दो महान शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने का एक महत्वपूर्ण क्षण बन गया.