राज्य सहकारी बैंक घाेटाला मामले में विधायक राेहित पवार काे जमानत !

    22-Aug-2025
Total Views |
 
सहकारी बैंक
 
मुंबई, 21 अगस्त (वि.प्र.) राज्य सहकारी बैंक घाेटाला मामले में पीएमएलए काेर्ट ने एनसीपी नेता शरद चंद्र पवार की पार्टी के विधायक राेहित पवार काे ज़मानत दे दी है. इस मामले में गुरुवार काे सुनवाई हुई. राेहित पवार ने आराेप लगाया है कि इस मामले में राजनीतिक दबाव के चलते उनके ख़िलाफ कार्रवाई की जा रही है.
 
राेहित पवार ने कहा कि कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्याेंकि मैं सरकार के ख़िलाफ बाेल रहा हूं. एफआईआर में अजित पवार और हसन मुश्रीफ समेत 75 नेताओं के नाम हैं. हालांकि, उन्हाेंने यह भी पूछा कि उन्हें अब शांति कैसे मिल रही है. राेहित पवार ने कहा कि ईडी द्वारा मेरे खिलाफ दायर की गई चार्जशीट गलत है. हम इसके खिलाफ खड़े हैं. मैं आज सुनवाई के लिए माैजूद हूं क्याेंकि मैं अदालत का सम्मान करता हूं. लेकिन हमें चार्जशीट में कई गलतियां नज़र आएंगी. क्याेंकि मुख्य एफआईआर में मेरा नाम नहीं है, विधायक राेहित पवार ने कहा.
 
पवार ने कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में अजित पवार और हसन मुश्रीफ समेत 75 नेताओं के नाम हैं. मेरे कार्यकाल में वहां प्रशासक था. जब काेई राजनीतिक बाेर्ड नहीं था, तब मैंने फैक्ट्री काे ऊंचे दामाें पर खरीदा था. ईडी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की क्याेंकि मैं सरकार के खिलाफ बाेल रहा था. ईडी के अधिकारी कहीं से भी गलत नहीं हैं.