शनिवार पेठ, 21 अगस्त (आ.प्र.)
मिट्टी के एक ढेले से अपने आराध्य और लाड़ले गणपति बप्पा की मूर्ति बनाने का अनुभव प्राप्त करते हुए, जय गणेश पालकत्व योजना के छात्रों ने पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियां बनाईं. आइए पर्यावरण की रक्षा करें... आइए पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों की पूजा करें. ऐसा कहते हुए इन छात्रों ने ‘पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव' मनाने का संदेश दिया. यह पहल श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट और आर्ट आंगन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी. इस दौरान, जय गणेश विद्यार्थी पालकत्व योजना के छात्रों के लिए गणेश प्रतिमाएं बनाने पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. शनिवार पेठ के नवीन मराठी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर ट्रस्ट की पालन-पोषण योजना में संस्कार वर्ग के प्रमुख विजय भालेराव ने कहा. शैक्षिक विभाग के प्रमुख मोहित चंदोरीकर, आकाश आवटे, पर्यवेक्षक विद्या अंबर्डेकर, गौरी शिंदे, शुभदा देशपांडे, स्नेहा वाविकर, अंकिता शिलिमकर, नम्रता पड्याल, आर्ट आंगन की मानसी चौधरी, प्रतीक गायकवाड़ एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे.