देश काे मध्यकाल में धकेला जा रहा : राहुल गांधी

    22-Aug-2025
Total Views |

देश काे मध्यकाल
 
 
नई दिल्ली, 21 अगस्त (वि.प्र.) देश काे मध्यकाल में धकेला जा रहा है.
यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे पुरानी संसद के सेंट्रल हाॅल मेें विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के सम्मान समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा-तब राजा का मूड ही कानून था, वे नापसंद लाेगाें काे गिरफ्तार करवा देते थे.
कांग्रेस सांसद और लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार काे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियाें या मंत्रियाें काे गंभीर केस में गिरफ्तारी पर पद से हटाने से जुड़े तीन बिलाें की आलाेचना की. उन्हाेंने कहा, निर्वाचित प्रतिनिधि की अब काेई अवधारणा ही नहीं बची. उन्हें आपका चेहरा पसंद नहीं ताे ईडी से केस करा दिया, 30 दिन में लाेकतांत्रिक तरीके से चुना व्यक्ति खत्म. गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के भारी विराेध और हंगामे के बीच तीनाें बिल लाेकसभा में पेश किए. ये तीनाें बिल अलग-अलग इसलिए लाए गए हैं, क्याेंकि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित राज्याें के लीडर्स के लिए अलगअलग प्रावधान हैं.
 
अमित शाह ने बिलाें काे विस्तृत अध्ययन के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) काे भेजने का प्रस्ताव दिया, जिसे मंजूरी मिल गई.बिल पेश हाेने के दाैरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. कुछ सदस्याें ने बिल की काॅपियां फाड़ दीं.