गोपाल शेट्टी ने 300 परिवारों की गुहार उच तक पहुंचाई

    23-Aug-2025
Total Views |
 
fbfbf
मुंबई, 22 अगस्त (आ. प्र.)

जनसेवक व पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पिछले 15 वर्षों से रुके गोरेगांव (प) स्थित आर.एन.ए. एक्जोटिका प्रोजेक्ट की वजह से 300 से अधिक फ्लैट खरीदारों का मसला उठाया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों से बातकर तुरंत समाधान निकालने की बात कही. गोपाल शेट्टी पिछले कुछ महीनों से इस गंभीर मुद्दे पर लगातार काम कर रहे हैं और इस काम में भी फ्लैटधारकों को जल्द से जल्द घर मिले, इस पर चर्चा हुई. उन्होंने मुंबई के ताड़देव स्थित वेलिंगटन सोसायटी भवन में रहने वाले निवासियों के लिए अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने मांग रखी कि गणेशोत्सव के दौरान बीएमसी द्वारा भवन में वैध रूप से निवास कर रहे निवासियों को बेदखल न किया जाए. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को तुरंत फोन पर निर्देश दिए. गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि आर.एन.ए. एक्सोटिका प्रोजेक्ट परियोजना का शिलान्यास गणेशोत्सव से पहले किया जाए और काम तुरंत शुरू हो जिससे 300 परिवारों को जल्दी उनके सपनों का घर मिल सके.