नई दिल्ली, 22 अगस्त (वि.प्र.) गांधी नगर में आयाेजित दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक कार्यक्रम के दाैरान शुक्रवार काे फिर अफरा-तफरी का माहाैल देखने काे मिला. कुर्ता-सलवार पहनकर आए दाे संदिग्धाें काे पुलिस ने हिरासत में लिया. ये घटना उनकी सुरक्षा में चूक के दाे दिनाें बाद हुई है. न्यूज एजेंसी ने एक वीडियाे जारी किया है. इसमें पुलिस एक शख्स काे ले जाती हुई दिख रही है. उसने कुर्ता सलवार पहना हुआ है.पुलिस ने अभी तक हंगामे की वजह नहीं बताई है. बता दें कि दाे दिन पहले, सीएम रेखा गुप्ता पर उनके ऑफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम के दाैरान हमला हुआ था. पुलिस ने हमलावर काे गिरफ्तार कर लिया है.
आज हुए हंगामे के वीडियाे में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार्यक्रम में व्यापारियाें से बहस कर रहा है, फिर उसने नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाल दिया. दरअसल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक जनसभा में पूर्वी दिल्ली के विकास की बात कर रही थीं. उन्हाेंने कहा कि उनकी सरकार इसे प्राथमिकता देगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गांधी नगर में एक कार्यक्रम में बाेल रही थीं. यह कार्यक्रम रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापारियाें ने आयाेजित किया था. उन्हाेंने कहा कि उनकी सरकार पूर्वी दिल्ली काे विकास के मामले में सबसे आगे रखेगी. पूर्वी दिल्ली काे यमुनापार भी कहा जाता है.
गुप्ता ने कहा, हम एक बार फिर यमुनापार काे दिल्ली के विकास में सबसे आगे रखेंगे. उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए धन्यवाद दिया. उन्हाेंने कहा कि इससे लाेगाें काे बहुत फायदा हाेगा. गुप्ता ने अपने समर्थकाें से कहा, आपकी मुख्यमंत्री दीदी डरेगी नहीं, थकेगी नहीं, हारेगी नहीं. जब तक दिल्ली काे उसके अधिकार नहीं मिल जाते, वह आपके साथ लड़ती रहेगी.