बाेगाेटा, 22 अगस्त (वि.प्र.) काेलंबिया में गुरुवार देर रात काे दाे अलग-अलग हमलाें में 18 लाेगाें की माैत हाे गई. काेलंबिया के कैली शहर में गुरुवार काे एयर बेस के पास एक ट्रक में बम विस्फाेट हुआ. इसमें 6 लाेगाें की माैत हाे गई है, जबकि 71 से ज्यादा लाेग घायल हुए हैं. मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक ये धमाका मार्काे फिदेल सुआरेज सैन्य एविएशन स्कूल के पास हुआ. इससे कुछ घंटे पहले, काेकीन की फसलाें काे खत्म करने के लिए जा रहे पुलिसकर्मियाें के हेलिकाॅप्टर पर ड्राेन से हमला हुआ. इसमें 12 पुलिस अधिकारी मारे गए. काेलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावाे पेत्राे ने कहा कि इन हमलाें के पीछे विद्राेही संगठन एफआरसी के गुटाें का हाथ है. एफआरसी का मकसद काेलंबियन सरकार काे उखाड़ फेंकना है. हालांकि, 2016 में एक शांति समझाैते के बाद ये संगठन भंग हाे गया था, लेकिन कई इलाकाें में ड्रग्स सप्लाई में ये अभी भी एक्टिव है. कैली के मेयर ने हमले की निंदा की और जिम्मेदार लाेगाें की जानकारी देने वालाें काे इनाम देने की घाेषणा की. प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी काे बताया कि एयर बेस के पास किसी चीज के फटने की तेज आवाज आई.