श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार

    23-Aug-2025
Total Views |
 
श्रीलंका
 
काेलंबाे, 22 अगस्त (वि.प्र./वार्ता) श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे काे पुलिस ने सरकारी धन का दुरुपयाेग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. उन पर आराेप है कि 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए वे अपनी पत्नी प्राेफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समाराेह शामिल हाेने लंदन गए थे.
 
पुलिस का कहना है कि लंदन में उनकी काेई आधिकारिक यात्रा नहीं थी, फिर भी इसे सरकारी खर्चे पर किया गया. इस यात्रा में 10 लाेगाें का ग्रुप शामिल था और करीब 1.69 कराेड़ रुपए खर्च किया गया. उस समय विक्रमसिंघे क्यूबा और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थे, जिसके बाद वे निजी यात्रा के लिए ब्रिटेन चले गए थे. इसके अलावा उन पर अपने पर्सनल बाॅडीगार्ड काे भी सरकारी खजाने से सैलरी देने का आराेप है. न्यूज एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विक्रमसिंघे शुक्रवार काे सुबह वित्तीय अपराध जांच विभाग में इस मामले से जुड़ी पूछताछ के लिए पहुंचे थे. यहां 4 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वे श्रीलंकाई इतिहास में गिरफ्तार हाेने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें थाेड़ी देर में काेलंबाे फाेर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. विक्रमसिंघे ने आराेपाें से इनकार करते हुए कहा है कि उनकी पत्नी ने अपना खर्च खुद उठाया और किसी भी सरकारी पैसे का दुरुपयाेग नहीं किया गया. उनके ऑफिस ने इन खबराें काे झूठा और भ्रामक बताया है.
विक्रमसिंघे के खिलाफ आपराधिक जांच विभाग ने पहले फाेर्ट मजिस्ट्रेट काेर्ट में सबूत पेश किए थे. इसमें उनकी पूर्व निजी सचिव सैंड्रा परेरा और पूर्व राष्ट्रपति सचिव समन एकनायके के बयान शामिल हैं.