पत्रकारों के पीएफ और पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

भविष्य निधि आयुक्त (वन) अमित वशिष्ठ ने पत्रकारों के संगठन को ओशासन दिया

    23-Aug-2025
Total Views |

mhfbbh

पुणे, 22 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पत्रकारों के भविष्य निर्वाह निधि (पीएफ) और पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान कर, संबंधित प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा. यह आश्वासन भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त (वन) अमित वसिष्ठ ने दिया. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार (22 अगस्त) को अमित वशिष्ठ से मुलाकात की. पत्रकार संगठन द्वारा पहली बार इस बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त (टू) सूरज पाटिल, भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त (टू) सुदर्शन भालाधरे, भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त (टू) दुर्गेश कुमार उपस्थित थे. बैठक का नियोजन वरिष्ठ पत्रकार प्रसाद पाठक ने किया था. ज्येष्ठ पत्रकार यमाजी मालकर और पत्रकार संघ के महासचिव मंगेश फल्ले, कोषाध्यक्ष दिलीप तायडे और संघ के पदाधिकारियों की ओर से अमित वशिष्ठ को स्मृतिचिन्ह और मराठी भाषा पर आधारित ‌‘वृत्तभाषा' नामक पत्रकार संघ की एक स्मारिका भेंट की गई. पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से आयुक्त को पत्रकारों के भविष्य निर्वाह निधि और पेंशन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने भविष्य निर्वाह निधि आयुक्त से पीएफ और पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान का अनुरोध भी किया. अमित वशिष्ठ ने भी पत्रकारों की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए एक समन्वयक नियुक्त किया जाएगा, तकनीकी पहलुओं को पूरा किया जाएगा और पत्रकारों के पीएफ और पेंशन संबंधी प्रकरणों का समाधान किया जाएगा यह आश्वासन दिया.