घुसपैठियाें काे देश से बाहर निकालकर ही दम लेंगे माेदी

    23-Aug-2025
Total Views |
 
देश
 
गयाजी, 22 अगस्त (वि.प्र./वार्ता) घुसपैठियाें काे देश से बाहर निकालकर ही दम लेंगे. यह प्रतिपादन पीएम माेदी ने किया. वे बिहार में 6 लेन केबल ब्रिज सहित 13000 कराेड़ की याेजनाओें का शिलान्यास करते हुए कहा. उन्हाेंने कहा- सरकार ऐसा कानून बना रही है जिसमें जेल जाने पर पीएम से लेकर सीएम की कुर्सी भी चली जाएगी. उन्हाेंने कहा कि जब अपराध करने पर ्नलर्क सस्पेंड हाेता है ताे बड़े पदाें पर बैठे लाेग आखिर क्यों नहीं ? पीएम ने कहाकुर्सी जाने के डर से विपक्ष बिल का विराेध कर रहा है.
उन्हाेंने राहुल-लालू-तेजस्वी पर निशाना साधा और नीतीश के साथ नए पुल पर घूमें व लाेगाें का सहयाेग भी मांगा. माेदी ने कहाइन्हें आपके हक पर डाका डालने नहीं देंगे. उन्हाेंने ये भी कहा कि कांग्रेस-आरजेडी घुसपैठियाें के साथ खड़े हैं. मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में अपने 34 मिनट के भाषण में उन्हाेंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.
आतंकवाद और घुसपैठ पर भी बात की. पीएम ने कहा- पहले जेल में बैठकर लाेग फाइलाें पर साइन करते थे. हम ऐसा बिल लेकर आए हैं, जिसके दायरे में पीएम भी है. गिरफ्तारी हाेते ही पद जाएगा. पहले बिहार में शाम काे कहीं आना-जाना मुश्किल था.
 
नरेंद्र माेदी के मंच पर दिखे
दाे राजद विधायक बिहार में चुनावी माैसम के बीच गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की रैली के दाैरान मंच पर आरजेडी के दाे विधायक दिखे. जिसमें नवादा से पूर्व विधायक रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी सह माैजूदा एमएलए विभा देवी और रजाैली से राजद विधायक प्रकाशवीर शामिल हैं. इस मंच पर सीएम नीतीश कुमार के अलावा एनडीए के सहयाेगी दलाें के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता माैजूद रहे. जिसके बात से सियासी गलियाराें में चर्चा तेज हाे गई है. माना जा रहा है, कि दाेनाें विधायकाें के जदयू या फिर बीजेपी में शामिल हाेने के कयास ह