मुंबई, 22 अगस्त (वि.प्र.) राज्य सरकार विभिन्न तरीकाें से किसानाें (बलिराजा) की मदद के लिए काम कर रही है. इसलिए, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपील की है कि काेई भी किसान आत्महत्या जैसा कठाेर कदम न उठाए. अहिल्यानगर ज़िले में नेवासा तहसील के किसान बाबासाहेब सराेदे ने कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर ली है.
अजित पवार ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह सही समय पर किसानाें का कर्ज़ माफ करेंगे. राज्य सरकार ने बिजली बिल माफ करके ‘बलिराजा’ की मदद करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. 45 हज़ार कराेड़ का भार उनकी प्यारी बहन की ओर से उठाया गया है. इससे किसान परिवार की हमारी बहनाें की भी मदद हाे रही है. सरकार विभिन्न तरीकाें से ‘बलिराजा’ की मदद के लिए काम कर रही है. हालांकि, अजित पवार ने अपील की है कि काेई भी किसान या बलिराजा आत्महत्या करने जैसा कठाेर कदम न उठाए.
सही समय पर कर्जमाफी पर निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहले कह चुके हैं कि वह सही समय पर कर्जमाफी करेंगे. अजित पवार भी कह चुके हैं कि वह कर्जमाफी पर फैसला लेंगे. मंत्री छगन भुजबल भी कह चुके हैं कि सरकार धीरे-धीरे इसकी तैयारी कर रही है. इसलिए, अब राज्य सरकार के सामने किसानाें की आत्महत्या राेकने की बड़ी चुनाैती है.
डिप्टी सीएम द्वारा आश्वासन से बचने की काेशिश
दरअसल, अजित पवार ने मई में कहा था कि उन्हाेंने किसानाें की कर्जमाफी का काेई आश्वासन नहीं दिया है. इस वजह से राज्य में काफी विवाद खड़ा हाे गया था. हालांकि, उसके बाद अजित पवार ने यह कहकर मामले काे बचाने की काेशिश की कि अगस्त में सही समय आने पर किसानाें की कर्जमाफी कर दी जाएगी. राज्य में किसानाें द्वारा लगातार कर्जमाफी की मांग दाेहराई जा रही है.