जिला स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करें

    25-Aug-2025
Total Views |
 

congress 
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी की मजबूती का आधार जिला स्तर का संगठन रहा है और यहीं से कांग्रेस का सत्ता का रास्ता भी खुलता है इसलिए किसी प्रलाेभन में आए बिना जमीनी स्तर पर पार्टी काे मजबूत करने के लिए सबकाे मिलकर काम करने की ज़रूरत है.खड़गे ने रविवार काे पार्टी के नए मुख्यालयइंदिरा भवन में हरियाणा और मध्यप्रदेश के नव नियुक्त जिला अध्यक्षाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष कांग्रेस संगठन में सबसे मजबूत कड़ी हाेती है.राज्य में सरकार चुनने और विधान सभाओं में पार्टी के उम्मीदवार काे जिताने में उनकी अहम भूमिका हाेती है.देश में सरकार बनानी हाे ताे लाेकसभा चुनाव जीतने के लिए जिला स्तर संगठन के समर्थन की जरूरत हाेती है. उन्हाेंने कहा कि जिला अध्यक्ष ब्लाॅक कमेटी बनाते है. मंडल और बूथ कमेटी बनाते है और जब ये कमेटियां बनाएं ताे खास ध्यान रखना है कि ये सभी लाेग पार्टी के वफादार हाें और मेहनती हाें.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर पार्टी काे मजबूत बनाने का काम सबसे महत्वपूर्ण है.