ठाणे में साइबर फ्राॅड रैकेट का भांडाफाेड़ : 7 गिरफ्तार

    25-Aug-2025
Total Views |
 
 
 


cyber
ठाणे में पुलिस ने एक साइबर फ्राड रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें 7 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. साइबर ठग नाैकरी दिलाने का झांसा देकर लाेगाें काे अपना शिकार बनाते थे और रुपए एेंठते थे. वे लाेगाें से खाते खुलवाते थे, फिर इनका इस्तेमाल साइबर ठगी में करते थे.जब एक पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई ताे पुलिस ए्नशन में आयी. इन 7 साइबर ठगाें काे पुलिस द्वारा गाेवा से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 11 लाेगाें की पासबु्नस, एटीएम और सिमकार्ड भी बरामद किये गयें हैं. महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने साइबर अपराध का बड़ा खुलासा करते हुए गाेवा से सात लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. यह गिराेह बेराेजगार युवाओं काे नाैकरी का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था. उन्हीं खाताें का इस्तेमाल साइबर ठगी और ऑनलाइन गेमिंग घाेटालाें में करता था.