‌‘दगडू शेठ‌’ के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर सजावट का उद्घाटन 27 को

गणेश चतुर्थी पर प.पू. स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज के हाथों प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी

    25-Aug-2025
Total Views |

dagdu

 
 स्वारगेट, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरूण मण्डल ट्रस्ट की ओर से गणेशोत्सव के 133वें वर्ष में केरल के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है. इसका उद्घाटन बुधवार (27 अगस्त) को होगा. साथ ही मध्य प्रदेश के चित्रकूट से अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री झालरिया पीठाधेीशर श्री श्री 1008 प.पू. स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज के हाथों गणेश चतुर्थी पर बुधवार (27 अगस्त) सुबह 11:11 श्री गणेश की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं शाम 7 बजे मंदिर पर विद्युत सज्जा का भी उद्घाटन किया जाएगा. यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र उर्फ बालासाहेब परांजपे, माणिक चव्हाण, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने, संयुक्त सचिव अमोल केदारी, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बताया गया कि बुधवार (27 अगस्त) को प्राणप्रतिष्ठा से पहले सुबह 8.30 बजे मुख्य मंदिर से श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार (28 अगस्त) को सुबह 6 बजे ऋषि पंचमी के अवसर पर 31 हजार महिलाएं हर साल की तरह सामूहिक रूप से अथर्वशीर्ष का पाठ करेंगी. इस उत्सव के दौरान सूर्य नमस्कार, अग्निहोत्र, वेदपाठ, महिला हल्दीकुंकुम जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महाभिषेक पूजा प्रतिदिन सुबह 5 बजे से होगी. गणेश यज्ञ सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलिंद राहुरकर शास्त्री और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नटराज शास्त्री द्वारा दक्षिणी शैली में किया जाएगा. भक्तगण सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक मंडपम में स्वयं अभिषेक कर सकेंगे.

5 सितंबर को उत्सव मंडपम में सामूहिक सत्यविनायक पूजा का आयोजन किया गया है. उत्सव के दौरान, प्रतिदिन श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. इसे शाम को भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी के दिन, श्री गणेश की भव्य विसर्जन शोभायात्रा श्री गणनायक रथ पर सवार होकर निकलेगी. जय गणेश आरोग्य सेवा अभियान के अंतर्गत 3 स्थानों पर केंद्र जय गणेश आरोग्य सेवा अभियान के अंतर्गत 3 स्थानों पर 3 सुसज्जित 24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा सहायता केंद्र होंगे. इसके अलावा, शहर के विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक (पुणे) गणपति मंदिर के पास 24 घंटे निःशुल्क वेंटिलेटर/ आईसीयू 9-बेड की सुविधा प्रदान करेंगे. उत्सव के दौरान ट्रस्ट की 11 एम्बुलेंस पुणे शहर और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में निःशुल्क संचालित होंगी.

गणेश भक्तों के लिए 50 करोड़ रुपये का बीमा ट्रस्ट ने पुणे मनपा, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा और छावनी बोर्ड सीमा के अंतर्गत गणेशभक्तों के लिए 50 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है. उत्सव मंडपम के परिसर में 4 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि भक्त एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्री गणेश के दर्शन कर सकें. उत्सव के दौरान 24 घंटे ऑनलाइन दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मंदिर और क्षेत्र की निगरानी 150 कैमरों के साथ पुलिस द्वारा और ट्रस्ट के 250 पुरुषों और महिलाओं की निजी सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से होगी. 

 मंदिर की प्रतिकृति में पांच-स्तरीय गोपुरम

 श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर की प्रतिकृति में पांच-स्तरीय गोपुरम होगा. विभिन्न विशेषताओं से परिपूर्ण यह प्रतिकृति लगभग 100 फीट ऊंची होगी. प्रतिकृति का आकार 120 फीट लंबा, 90 फीट चौड़ा और 100 फीट ऊंचा होगा. इसमें 30 भव्य स्तंभ और देवी-देवताओं, ऋषियों की 500 मूर्तियां होंगी. कला निर्देशक विनायक रासकर ने मंदिर का काम किया है, जबकि काले मंडववाले ने मंडप की व्यवस्था की है.