भारत में बिना र्नतपात सत्ता परिवर्तन हाेना बड़ी बात

    25-Aug-2025
Total Views |
 

india 
 
भारत में बिना र्नतपात सत्ता परिवर्तन हाेना बड़ी बात है. यह प्रतिपादन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. वे दिल्ली विधानसभा में ‘स्पीकर्स कान्फ्रेंस’ का उद्घाटन करते हुए कहा. उन्हाेंने कहालाेकतंत्र में सार्थक बहस का बड़ा महत्व हाेता है. अगर जनता के मुद्दाें पर गंभीर चर्चा नहीं हुई ताे लाेकसभा-विधानसभा बेजान हाेकर रह जाएंगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष की सक्रियता से जनता तथा राष्ट्र का काम हाेता है.संसद में सांसदाें काे संयम बरतना बहुत ही जरूरी है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार काे दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर्स काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. यह काॅन्फ्रेंस दाे दिन चलेगी.इसमें 29 राज्याें की विधानसभाओं के स्पीकर और छह राज्याें की विधानपरिषदाें के सभापति और उपसभापति शामिल हुए हैं.
 
 
काॅन्फ्रेंस के अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लाेकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त, 1925 काे विट्ठलभाई पटेल सेंट्रल असेंबली के पहले भारतीय स्पीकर चुने गए थे.इसके 100 साल पूरे हाेने पर यहकाॅन्फ्रेंस हाे रही है.चलती बाइक पर राहुल गांधी के पास दाैड़ता हुआ एक युवक आया और किस करके भाग गया ताे इसी दाैरान सुरक्षा कर्मियाें ने उसे दबाेच लिया. इससे सुरक्षा में चूक कहना भी गलत नहीं हाेगा. राहुल गांधी ने कहा-आज मैं गाैरव के साथ इस ऐतिहासिक सदन में कह रहा हूं कि हमने 80 साल में लाेकतंत्र की नींव काे पाताल से गहरा डालने का काम किया है.