जम्मू के आईआईआईएम कैंपस में पानी भरा: 150 विद्यार्थी फंसे

    25-Aug-2025
Total Views |
 
 

JK 
 
बाढ़ जैसी स्थिति है. राहत-बचाव के लिए सेना बुलाई गई है. एयरफाेर्स का चळ-17 हेलीकाॅप्टर भी तैनात किया गया है. यूपी में भी बारिश से डैम, नदियां और नाले उफान पर हैं. अब तक 8 बांधाें के गेट खाेले जा चुके हैं. मिर्जापुर में अहराैरा बांध ओवरफ्लाे हाे गया है. इसके चलते 9 साल बाद 22 गेट खाेलने पड़े. प्रदेश में 20 से ज्यादा गांवाें में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.कई खेत पानी में डूब गए. माैसम विभाग के मुताबिक, रविवार काे देश के 29 राज्याें और केंद्रशासित प्रदेशाें में बारिश का अलर्ट है. विभाग ने राजस्थान में रेड, उत्तराखंड- मध्य प्रदेश समेत 6 राज्याें में ऑरेंज और यूपी-बिहार समेत 22 राज्याें में यलाे अलर्ट जारी किया है.जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) कैंपस परिसर में पानी भर गया. हाॅस्टल की बिल्डिंग एक मंजिल तक डूब जाने से करीब 150 स्टूडेंट बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में फंसे गए हैं.एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है.आईआईआईएम जम्मू के डायरेक्टर डाॅ जबीर अहमद ने बताया कि, हमें बारिश की आशंका पहले से थी.चार ब्लाॅक के ग्राउंड फ्लाेर काे पहले ही खाली करा लिया गया था. लगातार बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया है.उधर राजस्थान में लगातार बारिश हाेने से काेटा, बूंदी, सवाई माधाेपुर और टाेंक में