बालेवाड़ी, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) श्रीमती कमला लक्ष्मण की 100वीं जयंती पर सुहाना के निदेशक आनंद चोरडिया के हाथों आर. के. लक्ष्मण की वेबसाइट (www.rklaxman.com) की आधिकारिक शुरुआत की गई. साथ ही बच्चों के लिए आर. के. लक्ष्मण के स्केचों पर बनी आर्ट बुक भी जारी की गई. इस कार्यक्रम में उषा लक्ष्मण (आर. के. लक्ष्मण की बेटी), गौरी चोरडिया और आद्या चोरडिया भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम का आयोजन आर. के. लक्ष्मण म्यूजियम (बालेवाड़ी) में हुआ. बताया गया कि नई वेबसाइट आर. के. लक्ष्मण के जीवन और काम की दुनिया में आसान और रोचक झलक देती है. इसमें वे प्रेरणाएं और प्रभाव भी दिखते हैं, जिन्होंने उन्हें भारत के सबसे बड़े कलाकारों में से एक बनाया. बच्चों की आर्ट बुक में आर. के. लक्ष्मण के वे मूल स्केच शामिल हैं, जो उन्होंने अपनी पत्नी कमला लक्ष्मण की बच्चों की किताबों के लिए बनाए थे. कमला की कहानियां बच्चों में बहुत पसंद की जाती थीं. उनकी मशहूर ङ्गतेनाली रमणफ सीरीज को 1980 के शुरुआती दशक में दूरदर्शन पर भी दिखाया गया, जिससे उसे देशभर में पहचान मिली. कार्यक्रम में एल्प्रो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी शामील हुए थे. उन्हें स्केच नजदीक से देखने, उनके पीछे की कहानियां समझने और आर. के. लक्ष्मण तथा कमला लक्ष्मण की रचनात्मक विरासत से सीखने का मौका मिला. कार्यक्रम में उषा लक्ष्मण ने अपने पिता की एक समयहीन बातें साझा की.
सिर्फ हास्य नहीं बल्कि सच्चाई बताने का साहस आनंद चोरडिया ने कहा कि आर. के. लक्ष्मण की कला सिर्फ हास्य नहीं है, यह देखने की ताकत और सच्ची कहानियां कहने का साहस भी है. वेबसाइट के री-लांच और बच्चों की आर्ट बुक के जरिए हमारी कोशिश है कि नई पीढ़ी भी उनकी तरह देखना, सोचना और निडर होकर रचना सीखे.