श्री समर्थ के नए डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन

न्यूरो-स्पाइन रिहैब, ओबेसिटी-न्यूट्रिशन सेंटर की सुविधा उपलब्ध

    25-Aug-2025
Total Views |

samrth



 रास्ता पेठ, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 रास्ता पेठ स्थित श्री समर्थ अस्पताल में न्यूरो-स्पाइन रिहैब, ओबेसिटीन्य ूट्रिशन सेंटर और नए डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन गुरुवार (21 अगस्त) को बड़े उत्साह के साथ हुआ. कार्यक्रम में विजय भंडारी, कर्नल श्रीराम राजमन्नार, आईपीएस संजय पाटिल, मल्लिनाथ कलशेट्टी (आईएएस), कुरेश पोलेन, श्याम खंडेलवाल, दीपक लोया, जगदीशचंद्र अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस केंद्र के निदेशक एन. आर. कलशेट्टी और डॉ. स्वप्ना कलशेट्टी हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभम घोगरे, डॉ. श्रद्धा गिरोला और डॉ. वैष्णवी निकम ने किया.

लायंस क्लब ऑफ पूना गणेशखिंड के सदस्य श्याम अग्रवाल ने श्री समर्थ अस्पताल की परियोजना में डायलिसिस मशीन दान कर अपना बहुमूल्य सामाजिक योगदान दिया. श्री समर्थ के विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों में निरंतर सहयोग के लिए डॉ. शेट्टी ने लायंस क्लब ऑफ पूना गणेशखिंड का आभार व्यक्त किया. गणमान्यों ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह नया केंद्र नई तकनीक की मदद से मरीजों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी होगा.