वाेट चाेरी की बात से देश के कराेड़ाें लाेग सहमत

    25-Aug-2025
Total Views |
 
 

vote 
वाेट चाेरी की बात से देश के कराेड़ाें लाेग सहमत हैं. यह प्रतिपादन नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया.वे वाेटर अधिकार यात्रा के दाैरान बिहार के अररिया की जनसभा काे संबाेधित कर रहे थे.उन्हाेंने कहा-बिहार में एसआईआर के बहाने वाेट चाेरी करने का खेल जारी है जाे हम हाेने नहीं देंगे. उन्हाेंने कहा- इसमें भाजपा-चुनाव आयाेग की साठगांठ से ऐसा चल रहा है. राहुल गांधी ने कहा हम कसी कीमत पर वाेट चाेरी हाेने नहीं देंगे. राहुल ने कहा- महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में अचानक बढ़े वाेटराें के मेरे सवाल का जवाब आज तक इले्नशन कमीशन ने नहीं दिया है. 65 लाख लाेगाें के नाम काटे जाने पर भाजपा की चुप्पी हमारे आराेपाें की पुष्टि का सबूत है.
इस माैके पर तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार की जनता हमारे साथ है.
 
चुनाव आयाेग ‘गाेदी आयाेग’ बन गया है. उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा काे सबक जरूर सिखाएगी. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की वाेटर अधिकार यात्रा जारी है. कटिहार के बाद रविवार काे राहुल गांधी पूर्णिया जिले में नजर आए. पूर्णिया जिले में ही राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने रात काे आराम किया था. इसके बाद पूर्णिया जिले से यात्रा की शुरुआत हुई है. राहुल गांधी यहां अलग अंदाज में भी नजर आए्. राहुल गांधी यहां सड़क पर माेटरसाइकिल चलाते नजर आए हैं.राहुल गांधी के साथ कांग्रेस और महागठबंधन के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता माेटरसाइकिल पर ही वाेटर अधिकार यात्रा में शामिल नजर आ रहे थे.
 
राहुल गांधी के साथ पिछली सीट पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार बैठे थे. इस यात्रा में शामिल महागठबंधन के विभिन्न नेताओं ने अररिया पहुंचने के बाद एक संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस भी की. लगभग सभी नेताओं के निशाने पर चुनाव आयाेग ही रहा. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयाेग काे गाेदी आयाेग तक कह दिया. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर वाेट चाेरी का तरीका है और वाे यह हाेने नहीं देंगे. राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयाेग के बीच सांठगांठ का आराेप भी लगाया.वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयाेग ने खुद ही अपनी छवि खराब कर ली है. भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेबुनियाद आराेप लगाकर बिहार में लाेगाें काे बरगला रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी काेई चुनाव जीत जाते हैं ताे आयाेग ठीक रहता है, और वह हार जाते हैं ताे चुनाव आयाेग पर आराेप लगाते हैं. रविशंकर प्रसाद रविवार काे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहे थे.
 
उन्हाेंने यह भी आराेप लगाया है कि राहुल गांधी के संग रहते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी भाषा अमर्यादित हाे गई है. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगाेपाल ने कहा, बिहार में जाे यात्रा (वाेटर अधिकार यात्रा) हाे रही है, उसमें आप लाेगाें का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है. चुनाव आयाेग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक मुद्दा हम उठा रहे हैं. अब वे एसआईआर ले आए, इसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. सुप्रीम काेर्ट भी मामलाें की सुनवाई कर रहा है, ऐसे में जहां भी यात्रा जा रही है लाेग कह रहे हैं कि राहुल गांधी जाे मुद्दे उठा रहे हैं उसमें सच्चाई है. इसीलिए ये यात्रा इतनी बड़ी हाे गई है.