उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लाडकी बहीण याेजना कभी बंद नहीं हाेगी.राज्य सरकार हर हाल में किसानाें का कर्ज माफ करेगी.डेप्टी सीएम शिंदे विधायक अमाेल खटाल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन और महायुति सभा का मार्गदर्शन करते हुए बाेल रहे थे. विधायक अमाेल खटाल, विधायक विट्ठलराव लांघे, आनंद भाेसले, पूर्व विधायक भाऊसाहेब कांबले, पूर्व विधायक भानुदास मुरकुटे, ज्याेति वाघमारे आदि उपस्थित थे.उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने सरकार गिरा दी क्याेंकि शिवसेना कांग्रेस की मांगाें के आगे झुक गई थी. महाराष्ट्र में जन-केंद्रित कल्याणकारी याेजनाएं लाेगाें तक पहुंचाई गईं.महाविकास आघाड़ी की आलाेचना करते हुए उन्हाेंने कहा कि उन्हाेंने बिजली बिल माफ करने का वादा किया था. हालांकि, मुद्रण में गलती हुई.
हम अपना वादा निभाएंगे और आम आदमी के लिए सभी याेजनाओं काे चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे.विधायक खटाल के बारे में उन्हाेंने कहा, आपके विधायक अवसरवादी हैं. वे संजय गांधी याेजना के अध्यक्ष बन गए और बेसहारा लाेगाें का साथ दिया.संगमनेरसे आपके विधायक अब दिल्ली में जाने जाते हैं. अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में लाेकसभा चुनाव जीत जाती, ताे ईवीएम ठीक हाेतीं.अब वे वाेटाें में हेराफेरी के आराेपाें पर राजनीति कर रहे हैं. हम उनकी आलाेचना का जवाब काम से देंगे.हम जानते हैं कि पहलगाम हमला हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए आतंकवादियाें का सफाया किया.इसमें भी कांग्रेस ने राजनीति की और सैनिकाें के प्रदर्शन पर संदेह पैदा किया.
हम महाराष्ट्र में वारकरी संप्रदाय का सम्मान करते हैं और हम उनके साथ हैं. उन्हाेंने कहा कि अगर काेई वारकरी का अपमान करने की काेशिश कर रहा है, ताे वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.विधायक अमाेल खताल ने कहा, संगमनेर के लाेगाें ने अपने दम पर प्रगति की है.महायुति के कार्यकर्ताओं का काेई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. वे अब आतंक काे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हाेंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावाें में हर जगह भगवा लहराएगा. उन्हाेंने विधायक सत्यजीत तांबे की भी आलाेचना की. आप कहते हैं कि आप सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं.सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक बनने के लिए आपकाे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना हाेगा.