भारत तथा फिजी के बीच डिफेंस डील सहित 7 बड़े समझाैते किए हैं. फिजी के पीएम राबुका और प्रधानमंत्री माेदी में चर्चा के बाद सहमति बनी. दवाओं की सप्लाई, सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल बनाने सहित कई मुद्दाें पर दाेनाें देशाें ने अपनीअपनी सहमति जतायी. दाेनाें पीएम ने संयु्नत पत्रकार वार्ता में आतंकवाद सहित विभिन्न मुद्दाें पर मिलकर काम करने का संकल्प भी जताया.भारत और फिजी ने अपने रक्षा सहयाेग काे और मज़बूत बनाने के लिए एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. फिजी के पीएम से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा, भारत और फिजी भले ही महासागराें से दूर हाें, लेकिन हमारी आकांक्षाएं एक ही नाव में सवार हैं. उन्हाेंने आगे कहा कि दाेनाें देश मुक्त, समावेशी, सुरक्षित और समृद्ध इंडाे-पैसिफिक का समर्थन करते हैं. राबुका रविवार काे तीन दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है.