हरियाणा के सीएम का महिलाओं काे 2100 रु. देने का ऐलान

    26-Aug-2025
Total Views |
 
 

Hary 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘लाडाे लक्ष्मी याेजना’ के तहत पात्र महिलाओं काे 2100 रुपए देने की तैयारी कर ली गई है. पहले बजट के अंदर इसके लिए 5 हजार कराेड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जब हमारा दूसरा बजट आएगा, उसमें महिलाओं काे 2100 रुपए मिलने शुरू हाे जाएंगे.मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र में कश्मीरी हिंदू प्रकाेष्ठ की ओर से आयाेजित कुरुक्षेत्र-कश्यप तीर्थाटन-2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि इंडाेनेशिया के बाली में अंतरराष्ट्रीय गीता महाेत्सव मनाया जाएगा.ये कार्यक्रम स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में 12 से 14 सितंबर तक हाेगा. इसमें गीता यज्ञ, गीता का वैश्विक पाठ और 13 सितंबर काे गरुड़ की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
 
2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘लाडाे लक्ष्मी याेजना’ के तहत महिलाओं काे 2100 रुपए देने का ऐलान किया था. इस याेजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल कार्ड धारकाें) आने वाले परिवाराें की महिलाओं काे ही मिलेगा.सीएम नायब सैनी ने कहा कि कश्मीरियाें ने हरियाणा के विकास में खूब याेगदान दिया. कुरुक्षेत्र और कश्मीर हमारी अध्यात्म और धार्मिक विरासत है. हरियाणा में करीब 2 लाख कश्मीरी रहते हैं. प्रधानमंत्री माेदी महिलाओं के सशक्तिकरण पर जाेर दे रहे हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में इसका उदाहरण दिया था. उन्हाेंने कश्मीर की रानी यशाेमती का खुद राजतिलक किया था. माेदी उसी प्राचीन परंपरा काे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.