साहित्य सृजन को प्रोत्साहन देने वाली संस्थाएं वंदनीय हैं : सुभाष काबरा

    26-Aug-2025
Total Views |

bfdbfg

पुणे, 25 अगस्त (आ.प्र.)

अकोला माहेेशरी समाज ट्रस्ट द्वारा माहेेशरी भवन में आयोजित एक गरिमामय आयोजन में हरि प्रकाश राठी तथा सुनीता माहेेशरी को वर्ष 2025 के बसंती देवी चांडक साहित्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सुभाष काबरा ने साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने वाली संस्थाओं को वर्तमान दौर में बहुत महत्वपूर्ण एवं जरुरी एवं वंदनीय बताया. माहेेशरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन आयोजित करते रहने का संकल्प लिया.