गणेशोत्सव में भीड़ नियंत्रण हेतु मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त बल

पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने अधिकारियों के साथ परिसर का निरीक्षण किया

    26-Aug-2025
Total Views |

aaaa



 पुणे, 25 अगस्त (आ.प्र.)


इस वर्ष गणेशोत्सव के दौरान पुणे मेट्रो ने विशेष तैयारियां की हैं. मध्यवर्ती क्षेत्रों में स्थित प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर संभावित भीड़ को देखते हुए मंडई और कसबा स्टेशनों पर मेट्रो सुरक्षारक्षकों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. इससे यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव होगा. महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक श्रवण हर्डिकर ने पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले के साथ मंडई और कसबा मेट्रो स्टेशनों तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. गणेशोत्सव के दौरान मेट्रो में बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है. उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना ही इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बताया गया. निरीक्षण के समय मेट्रो के संचालक विनोदकुमार अग्रवाल, कार्यकारी संचालक एवं महाप्रबंधक डॉ. हेमंत सोनावणे समेत पुणे मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

 मंडई और कसबा स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात होगा


गणेशोत्सव के दिनों में मध्यवर्ती क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए हमने विशेष तैयारी की है. मंडई और कसबा स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ और पुलिस बल तैनात किया जाएगा. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्दे श स्टेशन प्रबंधकों को दिए गए हैं. पुणेकर निश्चिंत होकर मेट्रो से यात्रा कर गणेशोत्सव का आनंद लें. -
 डॉ. हेमंत सोनावणे, महाप्रबंधक एवं कार्यकारी संचालक, महामेट्रो